Workplace English Vocabulary सीखें

Available on Namaste English app | Teaching medium : English | हिन्दी
About the course
आज के समय में अधिकांश लोग काम करते हैं। Office में जा कर सिर्फ काम करना ही पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि वहां किस तरह से अपने आप को ढाले, यह भी आवश्यक है। कितनी बार होता है कि office में होनी वाली बातों को हम समझ नहीं पाते क्योंकि हमें ऑफिस में प्रयोग होने वाले idioms/ phrases, slang words पता नहीं होते। हर जगह की अपनी अलग शब्दावली होती हैं जैसे अगर आप किसी school में काम करते हैं तो वहां पर कुछ अलग तरह के शब्दों का प्रयोग होता होगा, या अगर आप किसी hospital में काम कर रहे हैं तो वहां की बातें hospital, मरीजों और उनके इलाज़ से सम्बंधित होंगी। इसी तरह जब आप किसी multi national company (MNC) में काम करते हैं, या किसी भी तरह से corporate world से जुड़े हैं, तो वहां के abbreviations, phrases अलग होंगे। इस course के माध्यम से हम ऐसे ही कुछ videos आपके लिए लाये हैं जो आपको समयानुसार upto date रहने में मदद करेंगे।
Key benefits of course
Office से related अपनी बातचीत को और impressive बना
Office में अपनी English से सबको impress कीजिये
Confidently अपनी बात कहें
Learn latest office Vocabulary
Know your instructor
Vandana Kalra
English Instructor
Vandana Kalra के पास teaching का एक व्यापक अनुभव हैं। इन्होंने Spoken English और Public Speaking का certification course भी किया है। कई corporate organizations में Spoken English और soft skills (व्यवहार कुशलता) की ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं।
Need more help?
Email us, call or WhatsApp
support@hinkhoj.com
8949068963
8949068963
Course Schedule
Day 1 - Office Slang Words 1
4:3 Minutes
Office एक ऐसी जगह है जहां हम अपनी life का एक लंबा time spend करते हैं। ‘To axe someone’ का meaning पता है आपको? अगर नहीं पता तो आज इस video में आप सीखेंगे ऐसे ही कुछ slang words जो आप office में use कर सकते हैं।
Day 2 - Office Slang Words 2
3:24 Minutes
Office में प्रयोग होने वाले कुछ words और phrases आपने पिछले video में भी सीखें। कुछ ऐसे phrases होते हैं जिन्हें शायद आपने use नहीं किया हो हो पर बहुत बार सुना होगा जैसे - Blue collar worker and White collar worker. हमारे आज के इस video में हम सीखेंगे कुछ और Slang words & phrases हैं जो हम Workplace or Office में use करते है। म अपने offices में use करते हैं और हो सकता है कई बार आपने भी अपने workplaces पर इन्हें सुना होगा। So friends,
Day 3 - 5 business idioms you must know
3:53 Minutes
Idioms, जिन्हें हिंदी में मुहावरे भी कहा जाता हैं, हर जगह प्रयोग किये जाते है। Office में भी कुछ idioms का प्रयोग किया जाता है। उन्हें जानने के साथ साथ यह भी जानना जरूरी है कि उनका प्रयोग किस situation में किया जाना चाहिए। इसलिए इस video में ना केवल आप उन idioms के अर्थ को हिंदी और इंग्लिश में जानेंगे बल्कि sentence में इनका प्रयोग किस तरह किया जाए, यह भी सीखेंगे।
Day 4 - Workplace से सम्बंधित Idioms और Phrases
4:13 Minutes
Think outside the box मतलब कुछ हटकर सोचो। बहुत बार आपके office में आपसे या किसी और से यह कहा गया होगा। इसका मतलब पता ना होने पर कई बार हमने इसके बारे में सोचा नहीं होगा। पर अब ऐसा नहीं होगा। ऑफिस में प्रयोग होने वाले idioms का पता नहीं होने पर कभी कभी आपकी प्रगति भी रुक सकती है। इसलिए इस वीडियो में हम कुछ ऐसे ही workplace से सम्बंधित idioms सीखेंगे।
Day 5 - अपने colleagues की Positive qualities बताएं
7:44 Minutes
तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता। हमें भी दूसरों की तारीफ करनी चाहिए जिससे उन्हें भी अच्छा महसूस हो। अब workplace पर आप किसी की ख़ूबसूरती की तो तारीफ नहीं करेंगे। आप उनके काम की, उनके व्यवहार की तारीफ करेंगे। इस परिस्तिथि में आपको कुछ ऐसे शब्दों का पता होना जरूरी है जो आप अपने colleagues की अच्छी qualities को बताने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। जैसे trustworthy, cheerful, responsible इत्यादि। साथ ही साथ इन वीडियो में आपको इनका वाक्य में सही तरह से प्रयोग करना भी सिखाया जा रहा है। तो यह वीडियो देखें और दूसरों की तारीफ कर उन्हें खुश करें।
Day 6 - Colleagues की बुरी qualities का बताना सीखें
6:47 Minutes
जरूरी नहीं है कि office में सबकी बातें या आदतें आपको अच्छी ही लगे। कुछ सहकर्मी ऐसे होते है जो अकेले रहते है, किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते या कुछ ऐसे लोग होते है जो बच्चों जैसी हरकतें करते हैं या कुछ लोग बहुत moody होते हैं पता ही नहीं चलता कि कब खुश होंगे और कब नाराज़ हो जाएंगे। इन तरह के लोग आपको हर जगह मिलेंगे। इनके लिए इंग्लिश में कौनसे शब्द प्रयोग किये जाए, यह आप इस वीडियो में जानेंगे। कोशिश करें कि किसी के लिए इन शब्दों का प्रयोग ना करें पर इनकी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। तो देखें हमारा यह वीडियो।
What our users say
Other courses we offer