आप क्या सोच रहे थे?


वर्तमान समय में आप क्या सोच रहे हैं, यह बताने के लिए am का प्रयोग किया गया था। पर जब भूतकाल में कुछ आपके या किसी के द्वारा कुछ सोचा गया हो तो उस समय हम am की जगह was/ were (subject के अनुसार) का प्रयोग करते हैं। यह भूतकाल में हमारे द्वारा सोचे गए कार्य या राय को दर्शाता है। जैसे -
I was thinking of writing a book. (मैं एक किताब लिखने की सोच रहा था।)
I was thinking of sleeping. (मैं सोने की सोच रहा था।)
She was thinking of investing some money last year. (वह पिछले साल कुछ पैसे निवेश करने की सोच रही थी।)
They were thinking of directing a movie. (वे एक फिल्म का निर्देशन करने की सोच रहे थे।)
He was thinking of buying a new car last month. (वह पिछले महीने एक नई कार खरीदने की सोच रहा था।)
Ritu and Manish were thinking of getting married. (रितु और मनीष शादी करने के बारे में सोच रहे थे।)
We were thinking of going to Shimla last week. (हम पिछले सप्ताह शिमला जाने की सोच रहे थे।)
Sahil was thinking of reading that novel last night. (साहिल कल रात उस उपन्यास को पढ़ने की सोच रहा था।)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑