Correct Use of 'Ought to' in written and spoken English


Ought To एक Modals Verb है जिसे मुख्य क्रिया यानि Main Verb की सहायता करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है जो मुख्य क्रिया का वर्णन करता है. Ought To का प्रयोग नैतिक, मौलिक कर्तव्य और सामाजिक वाध्यता का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है. हालांकि Ought से क़ानूनी बाध्यता का बोध नही होता है. जैसे हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए. वैसे Ought To का हिंदी अर्थ “चाहिए” होता है. लेकिन “चाहिए” शब्द का प्रभाव सलाह देने या लेने में तीन तरीकों से पड़ता है. कैसे पता करे कि किस अर्थ में Ought To का प्रयोग होगा है.
Ought To = चाहिए, (नैतिक सलाह) / Must = अवश्य चाहिए (ज़ोरदार सलाह) / Should = चाहिए (साधारण सलाह)
Examples:-
रमेश को दरवाज़ा नहीं तोड़ना चाहिए. – साधारण सलाह (Should)
हमे राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान नही पहुँचाना चाहिए. – नैतिक सलाह (Ought to)
तुम्हें यह कार्य अवश्य करना चाहिए. – जोरदार सलाह (Must)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑