Different types of chairs


Chair जिसे हम हिंदी में कुर्सी बोलते हैं, घर या office की एक सामान्य वस्तु है। इसके बिना कही बैठने की परिकल्पना करना ही मुश्किल है। पर ये कुर्सियां भी अपने उपयोगों के आधार पर अलग अलग नामों से जानी जाती है। जैसे -
armchair (हत्थेदार कुर्सी/ आरामकुर्सी/ बंहदार कुर्सी)
rocking chair (दोलन या झूली कुर्सी)
car chair (बच्चों के लिए कार में प्रयॊग होने वाली कुर्सी)
swivel chair (घूमनेवाली कुर्सी जो साधारणतयः offices में पायी जाती है)
lounger (लम्बी आरामकुर्सी)
wheel chair (पहियेदार कुर्सी, जो व्यक्ति चलने में असमर्थ हो, उसके लिए ये कुर्सियां लाभकारी है)
recliners (विश्राम करानेवाली कुर्सी an armchair whose back can be lowered and foot can be raised to allow the sitter to recline in it)
high chair ( ऊँची कुर्सी - छोटे बच्चों को बैठा कर खाना खिलाने के लिए)
chaise lounge (आराम कुर्सी)
sofa (सोफा - इसे couch भी कहते हैं)
deck chair (डेक कुर्सी या folding chair)
bench (बेंच - जो प्रायः parks में देखने को मिलती है)
director's chair (निर्देशक की कुर्सी)
stool (स्टूल या मचिया)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑