Different use of ' IT ' in written and Spoken English


1. 'It' का प्रयोग समय, तारीख और मौसम के लिये किया जाता है
Ex - तीन बजे है। - It is three o'clock.

2. 'It' का प्रयोग लोगो (अपने और दूसरों) के बारे में बात करने के लिये किया जाता है ।
Ex - टेलिफोन पर:- मैं हूँ । - On the telephone:- It's me.

3. जब हमे gender (लिंग) का ज्ञान ना हो तो हम 'It' का प्रयोग करते है।
Ex - यह साँप है । It is a snake.

4. 'It' का प्रयोग पहले आये हुए Noun (संज्ञा) के लिये किया जाता है। Noun उसी वाक्य में या उसी Paragraph में पहले आ सकता है ।
Ex - कार पार्किंग में खड़ी है। यह सुरक्षित है। - Car is standing in the parking. It is safe.

5. 'It' का प्रयोग पहले आये हुए वाक्य के एक भाग के लिये किया जाता है ।
Ex - कितना सुंदर पिल्ला है यह! - What a beautiful puppy it is!

6. 'It' का प्रयोग बाद में आने वाले वाक्य के भाग या वाक्यांश के लिये किया जाता है ।
Ex - इसकी संभावना है की वह आ सकता है । - It is possible that he may come.

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑