'GET OUT' Phrasal Verb का उपयोग करना सीखें


बाहर निकलना
• I want you to get out right now. (मैं चाहता हूं कि आप अभी के अभी बाहर निकल जाएं।)

घूमने जाना
• They go out almost every night. (वे लगभग हर रात घूमने जाते हैं।)

गुप्त जानकारी का बाहर निकल जाना
• I can’t believe that their divorce news got out so fast. (मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके तलाक की खबर इतनी जल्दी बहार आ गयी।)

सज़ा या ज़िम्मेदारी से बच जाना
• Her innocent eyes always help her to get out of scolding. (उसकी मासूम आँखें हमेशा उसे डांट खाने से बचा लेती हैं।)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑