Have/ Has to का प्रयोग सीखें


'have/ has to' का प्रयोग ऐसे कार्य जो अनिवार्य (obligation) हो, जिस कार्य के होने का यक़ीन (certainty) हो, या जिनकी आवश्यकता (necessity) हो, को बताने के लिए किया जाता है। ऐसे कार्य बहुत जल्द ही होने वाले होते हैं। 'have/ has to के बाद क्रिया की base form का प्रयोग होता है। जैसे -
I have to go. (मुझे जाना होगा।)
They have to go early. (उन्हें जल्दी जाना पड़ता है।)
She has to practice her dialogues. (उसे अपने संवादों का अभ्यास करना पड़ता है।)
Vishal has to learn everything. (विशाल को सब कुछ सीखना होगा।)
I have to go to the restroom. (मुझे टॉयलेट जाना पड़ता है।)
We have to leave. (हमें जाना होगा।)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑