'IN time’ और 'ON time’ में अंतर जानें


बहुत से लोगों को confusion होता है कि ‘time’ शब्द के साथ ‘ON’ का प्रयोग करें या ‘IN’ का। आज इसका सही प्रयोग सीखते हैं -
IN TIME = in stipulated time period
यदि आप निर्धारित समय अवधि के भीतर किसी कार्य को पूरा कर लेते हैं तो उसे दर्शाने के लिए ‘in time’ का किया जाता है। जैसे -
I couldn't complete my work in time.(मैं समय पर अपना काम पूरा नहीं कर सका)
In time also means that something happened at the last moment before it was too late. यहाँ हम ‘just in time’ का भी प्रयोग कर सकते हैं।
He reached the station just in time to catch his train.(वह ट्रेन छूटने से ठीक पहले स्टेशन पहुँच गया)
ON TIME = at the exact decided time
‘On time’ का use दर्शाता है कि कार्य को exact point of time यानी निश्चित या नियोजित समय पर किया गया है। यहां समय की अवधि के बजाय सटीक समय पर बल दिया जाता है। जैसे -
You reached there on time, (वह सही समय पर पहुंचा।)
अगर एक व्यक्ति के लिए कहा जाए कि ‘he is always on time’, तब उसका अर्थ है की वह बहुत punctual यानी समय का पाबन्द है और हमेशा नियोजित समय पर पहुँच जाता है। या फिर He is never on time.

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑