later और latter में अंतर


Later (adverb) पश्चात/ बाद में
जब समय (time) के सन्दर्भ में बात होती है तो Later का प्रयॊग करते हैं। Later भविष्य के समय को बताता है जैसे -
Brinda said that she would call me later. (वृंदा ने कहा कि वह बाद में मुझे फोन करेगी।)
Let’s have coffee later in the week. (सप्ताह के बाद कॉफी लेते हैं।)
Latter (adjective) दूसरा
Latter का प्रयॊग पहले उल्लेख किये गए दो व्यक्तियों या वस्तुओं में बाद वाले (दूसरे) व्यक्ति या वस्तु को बताने के लिए करते हैं।( referring to the second of two things or persons mentioned or the last one or ones of several) जैसे -
Of the two options, I prefer the latter. (दो विकल्पों में से, मैं बाद वाला पसंद करती हूँ।)
We have a dog and a cat. Of the two, the latter makes less noise. (हमारे पास एक कुत्ता और एक बिल्ली है। दोनों में से बाद वाला कम शोर करता है।---- अर्थात बिल्ली (जो की वाक्य में दूसरे स्थान पर व्यक्त की गयी है) कम शोर करती है।)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑