Learn 'Use of It' to speak effective English Part 2


'It' का प्रयोग पहले आये हुए Noun (संज्ञा) के लिये किया जाता है। Noun उसी वाक्य में या उसी Paragraph में पहले आ सकता है ।
कार पार्किंग में खड़ी है। यह सुरक्षित है। Car is standing in the parking. It is safe.
यह पुस्तक बहुत रुचिकर है । यह बहुत कीमती है । This book is very interesting. It is very costly.
सूर्य उदय हो गया है। यह सबको रोशनी देता है। The sun has risen. It gives light to everybody.
'It' का प्रयोग पहले आये हुए वाक्य के एक भाग के लिये किया जाता है ।
मैने उसको पदोन्नत किया है और उसको यह पता है । I have promoted him, and he is aware of it.
कितना सुंदर पिल्ला है यह! What a beautiful puppy it is!
'It' का प्रयोग बाद में आने वाले वाक्य के भाग या वाक्यांश के लिये किया जाता है ।
इसकी संभावना है की वह आ सकता है । It is possible that he may come.
बहुत बेकार है व्यस्त घंटो में ड्राइविंग । It is awful driving in peak hours.
दुख है उसके एक्सिडेंट के बारे में जानकर । It is sad to know about his accident.

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑