MISTAKE, FAULT, BLUNDER और ERROR में अंतर - PART 1


Mistake (गलती/ गलती करना) - Daily situation में use होने वाला यह सबसे common word है। जब कोई गलती बिना किसी intention के, असावधानी की वजह से हो जाती है तो उसे बताने के लिए mistake का use करते हैं जैसे -
This essay is full of spelling mistakes. (यह निबंध वर्तनी (spelling) की गलतियों से भरा है।)
Sorry, I've made a mistake. (क्षमा करें, मैंने एक गलती की है।)
Mistake - error से ज्यादा informal और casual है।
Fault - एक गलती जिसके लिए आप दोषी हो। Fault is generally used to communicate the idea that wrong action was done with intention and possibly, malice. जैसे -
It was not his fault that his team lost the match. (यह उसकी गलती नहीं थी कि उसकी टीम मैच हार गई।)
It was my fault that there was an error in the computer program. (यह मेरी गलती थी कि कंप्यूटर प्रोग्राम में गलती थी।)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑