Modal Verbs


1) Modal verbs का use helping verbs की तरह main verbs के साथ permission, ability, obligation, possibility, probability, necessity, uncertainty इत्यादि को show करने के लिए होता है।
2) Modal verbs कभी अकेले use नहीं किए जाते हैं। उनके साथ वाक्य में हमेशा एक main verb होता है। इसमें कुछ exceptions भी है जैसे आप सिर्फ यह भी कह सकते है- I can. यानि मैं कर सकता हूँ।यहाँ पर main verb को understood माना गया है और इसका use आप किसी को उत्तर देने के लिए कर सकते है।)
3) Modal verbs tenses के according अपना form नहीं बदलते। दूसरे शब्दों में इसमें s, ing नहीं add करते, साथ ही इन पर Subject के Numbers/ gender इत्यादि का भी प्रभाव नहीं पड़ता।
4) बहुत से modal verbs ऐसे हैं जिनका past और future tense में use नहीं कर सकते जैसे - should - cannot be used in the past tenses or the future tenses.
5) Infinitive 'To' केवल दो Modal verbs के बाद आता है - 'Used to' और 'Ought to' इसके अलावा Infinitive 'To' अन्य Modal verbs के बाद नहीं आते हैं।
6) 'Not' का प्रयोग Modal verbs को negative बनाने के लिए किया जाता है।

Namaste English app पर Unlimited English फीचर को use कर advertisement free access पाएं और English में situation based बातचीत करना सीखें।

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑