Prefixes और Suffixes के बीच अंतर जानें


ऐसे शब्दांश जिन्हें मूल शब्द में जोड़कर नए शब्द बनाये जाये उन्हें “prefix” या “suffix” कहते हैं।
Prefix - ऐसे शब्दांश जिनको किसी शब्द से पहले जोड़ने पर उनके अर्थ में परिवर्तन होता है, उन्हें Prefix (उपसर्ग) कहते है। प्रायः Prefix मूल शब्द में जुड़ कर उनका नकारात्मक शब्द बनाते है जैसे -
Possible - Im + possible = impossible
Responsible - Ir + responsible = irresponsible
अधिकाँश समय Prefix का कोई न कोई अर्थ होता है जो मूल शब्द के अर्थ को modify करता है जैसे -
Prefix ‘un’ का अर्थ ‘नहीं’ भी होता है। जब इसे clear के साथ जोड़ा जाता है तो एक नया शब्द unclear बनता है जिसका अर्थ होता है "जो साफ़ ना हो"

Suffix - ऐसे शब्दांश जो किसी शब्द के बाद लगाकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करते हैं, उन्हें Suffix (प्रत्यय) कहते है। Suffix किसी शब्द के पीछे लग कर उनका कार्य भी बदल देते है जैसे -
Child (बच्चा) - child + -ish = childish (बच्चों जैसा)
Child एक Noun है। जब हम इसमें ish (suffix) लगाते हैं तो यह childish बन जाता है जो एक adjective है। These suffixes change the meaning or grammatical function of a root word. कुछ और examples देखते हैं -
help (verb) - help + -er (suffix) = helper (noun)
soft (adjective) - soft + -en (suffix) = soften (verb)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑