Simple Present Tense ( Affirmative Sentences) के वाक्यों मे काम का होना या करना पाया जाता है । इन वाक्यों के अन्त में 'ता है ','ता हूँ ','ती है ','ते हैं ' आदि शब्द पाये जाते हैं ।
उदाहरण :
1. मैं अपना पाठ याद करता हूँ - I learn my lesson.
2. सीता एक मधुर गाना गाती है - Sita sings a sweet song.
3. तुम एक पत्र लिखते हो - You write a letter.
4. वे अपना पाठ याद करते है - They learn their lesson.
5. वह स्कूल जाता है - He goes to school.
6. हम हॉकी खेलते है - We play hockey.