SOMETIME का use करना सीखें


Word 'Sometime' का use दो तरह से किया जाता है:

AS AN ADVERB (क्रिया विशेषण के रूप में)
Adverb यानि क्रिया विश्षण के रूप में 'sometime' का use भविष्य के किसी ऐसे वक़्त के बारे में बात करने के लिए किया जाता है जिसके होने या न होने का हमे पता न हो लेकिन होने की आशा हो।

• Hope I will see you again sometime.
(आशा है मैं कभी आपसे दोबारा मिलूंगा/मिलूंगी।)
• We should go out for a movie sometime.
(हमें कभी फिल्म देखने के लिए बाहर जाना चाहिए।)

AS AN ADJECTIVE (विशेषण के रूप में)
Adjetive के तौर पर 'sometime' का use तब किया जाता है जब आप किसी व्यक्ति की कोई आदत या ऐसी किसी बात का उल्लेख कर रहे हैं जो past में कुछ समय के लिए हुआ था या होता था लेकिन अब नहीं।

• He was just a sometime editor of this newspaper.
(वह इस समाचार पत्र के कुछ समय के संपादक थे।)
• She used to be a sometime painter.
(वह किसी समय में चित्रकार हुआ करती थी।)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑