Structure of a Negative Sentence नकारात्मक वाक्य) - Future Perfect Continuous Tense


Future Perfect Continuous Tense में मुख्य क्रिया के साथ रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूम रहा होगा, सीता नाच रही होगी, लोग घूम रहे होंगे, मैं घूम रहा हूँगा आदि
Structure of Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + will not be + verb 1st form + ing + object.
Example:
1. वो सो नहीं रहा होगा। He will not be sleeping.
2. पापा इस समय अखबार पढ़ रहे होंगे। Dad will be reading newspaper right now .
3. वह इस वक्त नहीं खेल रही होगी। She will not be playing at this moment.

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑