Types and uses of Numeral Adjectives


Numeral Adjectives दो प्रकार के होते है-
(i) Definite :ऐसे Adjectives,जो व्यक्तियों या वस्तुओं की निश्चित संख्या (number) या कम (order) का बोध कराते है Definite Numeral Adjectives कहलाते हैं

(A) निश्चित संख्या (number) का बोध कराने वाले Adjectives कोCardinals कहते है
जैसे- One, Two, Three, Four etc.
(B) निश्चित क्रम (order)का बोध कराने वाले Adjectives को Ordinals कहते है
जैसे- First, Third, next, last etc.
(C) यदि किसी वाक्य में Cardinals तथा Ordinals का प्रयोग करना हो तो पहले Ordinals का तथा बाद में Cardinals का प्रयोग किया जाता है
जैसे- The first three question of this exercise.

(ii) Indefinite :ऐसे Adjectives,जो अनिश्चित संख्या का बोध कराते है Indefinite Numeral Adjectives कहलाते है

जैसे- many, some, enough, few, various, several, all, most, numerous, Indefinite Numeral Adjectives आदि है

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑