Use of ‘How dare you…’


जब किसी ने कुछ किया हो और आपको अपना गुस्सा व्यक्त करना हो तो वाक्य को How dare you/ he/ she/ they etc ... से शुरू करते हैं। यह आपके अत्यधिक क्रोध को दर्शाता है।
How dare you use my car without asking! (मुझे पूछे बिना मेरी कार इस्तेमाल करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?
How dare he tell me what to do! (उसकी हिम्मत कैसे हुई मुझे बताने की कि मैं मुझे क्या करना है?)
How dare you touch me? (तुम्हें मुझे छूने की हिम्मत कैसे हुई।)
How dare you argue with me? (तुम्हारी हिम्मत कैसी हुई मुझे जबान लड़ाने की?)
How dare he say so to you? (उसकी तुमसे ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई?)
'Dare Say/ Daresay' का प्रयोग अर्थ - शायद, कदाचित या अनुमान (probably or suppose) को व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
I dare say, it will be alright. (शायद यह सब ठीक हो जायेगा।)
I dare say, they may accept my proposal. (शायद वे मेरा प्रस्ताव स्वीकार कर लें।)

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑