Subject की अनुपस्थिति में परिचय कराने वाले शब्द के रूप में 'It' का प्रयोग होता है - जैसे
A. 'It' का प्रयोग समय, तारीख और मौसम के लिये किया जाता है
EXAMPLE :
1. It is three o'clock. (तीन बजे है।)
2. Is it your birthday? (क्या तुम्हारा जन्म दिन है ?)
B. 'It' का प्रयोग लोगो (अपने और दूसरों) के बारे में बात करने के लिये किया जाता है ।
EXAMPLE :
1. On the telephone:- It's me. ( टेलिफोन पर:- मैं हूँ । )
2. When people cannot see:- It's me, your neighbor. ( जब लोग देख ना सके:- मैं हू, तुम्हारा पड़ोसी )
C, जब हमे gender (लिंग) का ज्ञान ना हो तो हम 'It' का प्रयोग करते है।
EXAMPLE :
1. It is a snake. ( यह साँप है । )
2. Is it a mango tree? ( क्या यह आम का पेड़ है? )