Kishore Biyani, promoter of Future Group, has written a letter to his employees, in which he has lashed out at the Amazon company and said that Amazon is trying to
influence the deal between Future and Reliance Group and is creating confusion in the market. Biyani said that bad times had come due to the lockdown, but now we have executed a better deal with Reliance. He said that approvals from Competition Commission of India (CCI), market regulator SEBI and stock exchanges are proof of this. In a letter addressed to Future Group employees, Biyani alleged that Amazon was spreading misleading information by running a solid and coordinated media
campaign.
फ्यूचर ग्रुप के प्रोमोटर किशोर बियानी ने अपने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने अमेजन कंपनी को आड़े हाथों लिया है और कहा कि अमेजन फ्यूचर और रिलायंस ग्रुप के बीच डील को
प्रभावित करने की कोशिशें कर रही है और बाजार में भ्रम फैला रही है। बियानी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से बुरा वक्त आया था, लेकिन अब हमनें रिलायंस के साथ एक बेहतर डील को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), बाजार नियामक सेबी और शेयर बाजारों से मिली मंजूरियां इस बात का सबूत हैं। फ्यूचर ग्रुप के कर्मचारियों को संबोधित एक पत्र में बियानी ने आरोप लगाया कि अमेजन एक ठोस और समन्वित मीडिया
अभियान चलाकर भ्रामक जानकारियां फैला रही है।