The first match of the T20 series between India and Australia will be played on 20 September. Looking at the T20 World Cup, this series is going to be very important for both the teams. In T20 International, there have been a total of 24 matches between India and Australia, in which India has won 13 matches and the Australian team has won in 9 matches. simultaneously, the result could not come out in two matches. Let us tell you that as always some records can be made in this series which will surprise the fans. Rohit Sharma is just 2 steps away from hitting the most sixes in T20 Internationals. Rohit has hit 171 sixes so far. Martin Guptill holds the record for most sixes in T20 Internationals. Guptill has 172 sixes in his name in T20Is. Virat Kohli is just 98 runs away from completing 11 thousand runs in T20 cricket. That is, after scoring 98 runs, Kohli will complete 11 thousand runs in T20. By doing this, Virat will become the first batsman of India and the fourth batsman in the world. KL Rahul will have a chance to complete 2000 runs in T20 Internationals.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. टी-20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल मिलकर 24 मैच हुए हैं जिसमें 13 मैच में भारत को जीत तो वहीं 9 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है. इसके साथ-साथ दो मैच में परिणाम नहीं निकल सका था. बता दें कि हमेशा की तरह इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं जो फैन्स को हैरान कर देंगे. टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ज्यादा छक्का लगाने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं. रोहित ने अबतक अबतक 171 छक्के लगाए हैं. मार्टिन गप्टिल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गप्टिल के नाम 172 छक्के T20I में दर्ज है. विराट कोहली (Virat Kohli) T20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरा करने से सिर्फ 98 रन दूर हैं. यानि 98 रन बनाते ही कोहली 11 हजार रन टी-20 में पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही विराट भारत के पहले बल्लेबाज तो वहीं दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. केएल राहुल (KL Rahul) के पास टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरा करने का मौका होगा.
Key Learnings
-
Adverb : simultaneously //सिमुल्तानयसली// [साथ-साथ]
Definition: at the same instant
Synonyms: concurrently, concomitantly, together
Antonym: singly, individually -
Definition: prior to a specified or implied time
Synonyms: so far, hitherto, before
Antonym: behind, next, subsequently