Ola Electric will soon become the first EV maker to manufacture four lakh electric scooters.

Ola Electric, one of the big electric two-wheeler companies, will soon become the first company to manufacture four lakh electric scooters. Last year, the company had achieved the feat of manufacturing one lakh electric scooters within 10 months of its launch. It ranks first in this segment with about 40 percent share. According to a media report, this year the sales of Ola Electric have exceeded 2.5 lakh units. According to the Vahan website, which maintains data of vehicle registrations across the country, sales of Ola Electric have increased by almost 130 percent compared to last year. The company had its highest monthly sales in November with nearly 30,000 units. Guidance Tamil Nadu, an agency that helps in investment in Tamil Nadu, has said that this year about 10 lakh electric vehicles have been sold in the country. Out of these, four lakh units have been manufactured in Tamil Nadu. In this list, Ola Electric is at first place with manufacturing of about 1.75 lakh units.


बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric जल्द ही चार लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। पिछले वर्ष कंपनी ने लॉन्च के 10 महीनों के अंदर एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। यह इस सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है।  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 2.5 लाख यूनिट्स से अधिक हो गई है। देश भर में व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन का डेटा रखने वाली Vahan वेबसाइट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 130 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने नवंबर में लगभग 30,000 यूनिट्स के साथ अपनी सबसे अधिक मासिक बिक्री की थी। तमिलनाडु में इनवेस्टमेंट को लेकर मदद करने वाली एजेंसी Guidance Tamil Nadu ने बताया है कि इस वर्ष देश में लगभग 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हुई है। इसमें से चार लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु में हुई है। इस लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक लगभग 1.75 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग के साथ पहले स्थान पर है।

Key Learnings

SHARE ARTICLE

LEARN ENGLISH

Back to top ↑