This time in Budget 2021, the
tradition will be broken for years. The government will present Budget 2021 on February 1, which will be completely paperless. According to the information, this time the copies of the central budget will not be printed. While copies of the budget were printed every year till now, this
tradition will be broken this time. If sources are to be believed, this time no document of the Central Budget will be printed in physical form. This will be the first time in the history of independent India when the budget will be fully paperless. Every year, whenever 100 papers of the Central Budget are printed, around 100 employees are
involved in this process. These people remain in one place for 15 days after budget documents are printed, sealed and delivered. During this time they are neither allowed to go out nor talk to anyone.
बजट 2021 में इस बार सालों से चली आ रही
परंपरा टूटेगी। सरकार 1 फरवरी को बजट 2021 पेश करेगी जो कि पूरी तरह से पेपरलैस होगा। जानकारी के मुताबिक, इस बार सेंट्रल बजट के कॉपीज को प्रिंट नहीं कराए जाएगा। जबकि अब तक हर साल बजट की प्रतियां को प्रिंट कराया जाता था लेकिन इस बार ये
परंपरा टूट जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस बार सेंट्रल बजट का कोई दस्तावेज फिजिकल फॉर्म यानी प्रिंट नहीं होगा। आजाद भारत के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बजट पूरी तरह पेपरलैस होगा। हर साल जब भी सेंट्रल बजट की पेपर प्रिंट होते हैं तो करीब 100 कर्मचारी इस प्रक्रिया में
शामिल होते हैं। ये लोग बजट दस्तावेजों के प्रिंट होने, सील होने और डिलीवर किए जाने के करीब 15 दिन तक एक जगह ही रहते हैं। इस दौरान इन्हें न बाहर जाने और न ही किसी से बात करने की इजाजत होती है।