Learn by TIPS:
Personification
कई बार ऐसे अलंकार का उपयोग किया जाता है जिस से ऐसा प्रतीत होता है कि कोई अजीवित या कालपनिक चीज़ जीवित और बुद्धिमान है। इस प्रकार के अलंकार को Personification (मानवीकरण) कहते हैं। Personification में प्रतीत होता है कि कोई विचार या मृत वस्तु, एक सजीव की तरह कार्य कर रहा हो। In Personification, lifeless objects and abstract ideas are thought of as persons having life or where representing a non-human thing as human. (इसमें निर्जीव वस्तुओं तथा भावों को सजीव मानकर व्यक्ति के रूप में वर्णन करते है।)
जैसे -
Love is blind.
A lie has no legs.
ऊपर दिए गए दोनों वाक्यों में Love और lie एक abstruct noun है अर्थात ये एक विचार है। पर इनका प्रयोग एक सजीव की तरह किया गया है। जैसे -
Love is blind. (प्यार अंधा होता है।)
Love एक विचार, भावना है पर वाक्य में एक सजीव की तरह प्रयोग हुआ है। कोई विचार या भावना blind नहीं हो सकती क्यूंकि blindness एक सजीव की प्रवृति है। इसलिए वाक्य को अधिक प्रभावशाली बनाने की लिए Personification का प्रयोग किया गया है।
Answer below question:
Question: The trees are dancing with the wind.
( A ). Personification
( B ). Apstrophe
( C ). Metaphor
Answer: Personification
Explanation: वाक्य में trees को एक सजीव व्यक्ति की तरह treat किया गया है। dancing एक attribute है जो जीवित व्यक्तियों से associate है।
Answer below question:
Question: The sun kissed the ocean.
( A ). Personification
( B ). Metaphor
( C ). Simile
Answer: Personification
Answer below question:
Question: The moon smiled at me last night.
( A ). Simile
( B ). Apostrophe
( C ). Personification
Answer: Personification
Explanation: Moon एक निर्जीव वस्तु है जिसे सजीव मानकर व्यक्ति के रूप में (smile) वर्णन करते है।
Answer below question:
Question: Oh Weekdays! Why must you be this far away.
( A ). Personification
( B ). Apostrophe
( C ). Metaphor
Answer: Apostrophe
Explanation: वाक्य में निर्जीव वस्तु (Weekdays) को सजीव मानकर उसे सम्बोधित किया हैं तथा सम्बोधन का चिन्ह (!) भी लगाया हैं। इसलिए इस वाक्य में Apostrophe (Figure of Speech) है।
Learn by TIPS:
Apostrophe
Apostrophe is an exclamatory rhetorical figure of speech. Apostrophe (सम्बोधन) में किसी निर्जीव वस्तु को सजीव मानकर उसे सम्बोधित भी करते हैं तथा सम्बोधन का चिन्ह (!) भी लगाते हैं। कभी कभी किसी सम्बोधन Noun के बाद अल्प विराम (,) भी लगाते हैं ।
Apostrophe -personification का ही एक रूप है जिसमें मृत, अनुपस्थित या मानवीकरण किये हुए पदार्थ या विचार को सम्बोधित किया जाता है। An Apostrophe is a direct address to the dead, to the absent or to a personified object or idea. जैसे -
O Death ! Come soon. (हे मृत्यु! जल्दी आना।)
इस वाक्य में Death को सम्बोधित करते हुए उससे बात की जा रही है जैसे कि वह कोई व्यक्ति हो।
(The only difference is that, Personification gives human attributes to inanimate objects and abstract ideas, while Apostrophe only addresses them, as if they are present and alive.)
Answer below question:
Question: O Heavy Lightness ! Serious vanity.
( A ). Apostrophe
( B ). Personification
( C ). Metaphor
Answer: Apostrophe
Answer below question:
Question: The weekdays are calling me.
( A ). Apostrophe
( B ). Personification
( C ). Simile
Answer: Personification
Explanation: Calling सजीवों के गुण है जिसका प्रयोग वाक्य में weekdays के लिए किया गया है।