‘COLD’ शब्द से सम्बंधित Idioms


TO GIVE SOMEONE COLD SHOULDER
Meaning: जानबूझ कर किसी से रूखा व्यवहार करना या पूरी तरह से अनदेखा करना
• Is she angry with me? She gave me a cold shoulder the whole evening at the party.
(क्या वह मुझसे नाराज है? उसने मुझे पार्टी में पूरी शाम नजरअंदाज किया।)

TO BE LEFT OUT IN COLD
Meaning: बाहर किया जाना या नजरअंदाज किया जाना
• If you can’t efficiently work with the rest of the team, sooner or later, you’ll be left out in the cold.
(अगर आप पूरी टीम के साथ कुशलतापूर्वक काम नहीं कर सकते, तो आज नहीं तो कल, आपको टीम से बाहर कर दिया जाएगा।)

IN COLD BLOOD
Meaning: बेरहमी के साथ
• The killer came into the house and shot the woman in cold blood.
(हत्यारा घर के अन्दर आया और महिला को बेरहमी से गोली मार दी।)

TO GET COLD FEET
Meaning: किसी काम को शुरू करने से पहले घबरा जाना या उसे पूरा करने में भयभीत होना
• Every time she faces the camera, she gets cold feet.
(वह जब भी कैमरा के सामने आती है, बहुत घबरा जाती है ।)

A COLD FISH
Meaning: ऐसा व्यक्ति जो भावनाओं को व्यक्त नहीं करता और स्वभाव से रूखा व एकाकी प्रतीत हो
• I don’t believe that a jovial person like Sam has such a cold fish sister.
(मुझे विश्वास नहीं होता कि Sam जैसे हंसमुख व्यक्ति की बहन इतने रूखे स्वभाव की है।)

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements