‘Little’ और ‘few’ के बीच अंतर जानें


‘Little’ और ‘few’ दोनों ही quantifiers यानी ‘प्रमाणक शब्द’ हैं जो हमे मात्रा या संख्या के बारे में बताते हैं। इन दोनों का अर्थ किसी प्रकार की कमी या अभाव से जुड़ा है।
LITTLE
किसी भी अगणनीय nouns की मात्रा में कमी के बारे में बताने के​ लिए हमेशा ‘little’ का प्रयोग करना चाहिए।((It’s used only for uncountable nouns.)
There is little milk left in the bottle. (बोतल में थोड़ा दूध बचा हुआ है।)
milk = uncountable noun
FEW
किसी भी गणनीय nouns की संख्या में कमी को दर्शाने के लिए ‘few’ का use करना उचित है। (Used with plural countable nouns only)
There are few mistakes in your article. (आपके लेख में कुछ गलतियां हैं।)
mistakes = plural and countable noun

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements