He is a good person. (वह एक अच्छा व्यक्ति है।)
What is goodness ? (अच्छाई क्या है?)
पहले वाक्य में व्यक्ति के गुण (good) को बताया गया है। 
पर अगर किसी गुण का वर्णन करना हो तब हमें उस गुण के संज्ञा रूप वाले शब्दों की जरूरत पड़ती है। जैसा की दूसरे वाक्य (goodness) में किया गया है। 
good एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग person के गुण के बारे में जानकारी देने के लिये किया गया है और goodness (अच्छाई) उसका संज्ञा रूप है ।
ऐसी संज्ञा जिसका रूप और आकार नही होता है केवल गुण का आभास होता है उसे Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा) कहते है।
किसी गुण, कर्म या अवस्था का उल्लेख जब किसी वस्तु की तरह करना हो तब उसका जो संज्ञा रूप (noun form) प्रयोग किया जाता है उसे Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)  कहते हैं। Abstract Noun  के उदहारण -
Beauty, Honesty (Human Qualities or Characteristics)
Anger, Anxiety  (Emotions/Feelings)
Abstract Nouns in Sentences  
He was willing to  sacrifice  his life for the country..
 Childhood  memories are sources of great joy.
 
 

