अपनी पहले की आदतों को बताए -3 (use of Simple Past Tense)


पहले की habits/ activities को बताने के लिए हम Simple Past Tense का भी प्रयोग करते हैं। याद रहें used to, would या Simple Past Tense का प्रयोग उन्हीं habits/ activities को बताने के लिए करते हैं जो हम या कोई और वयक्ति पहले करता था पर अब नहीं।
I worked part time in high school. (मैंने हाई स्कूल में पार्ट टाइम काम किया था।)
She was sick all the time when she was a baby. (जब वह बच्चा थी तब वह हर समय बीमार रहती थी।)
My kids attended Euro Elementary School many years ago. (मेरे बच्चों ने कई साल पहले यूरो एलिमेंटरी स्कूल में पढ़ाई की थी।)
I went to USA in 1988. (मैं 1988 में यूएसए गया था।)
He won the silver medal. (उसने रजत पदक जीता।)
यदि कुछ कार्य एक बार ही हुआ हो, तो हम ‘used to’ or ‘would’ का प्रयोग न कर Simple Past Tense का use करते हैं।

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements