How to make sentence in Present Perfect Continuous Tense


Present Perfect Continuous Tense - इन वाक्यों मे काम भूतकाल में प्रारम्भ होता है और वर्तमान काल में जारी रहता है और काम के जारी रहने का समय दिया जाता हैं इन वाक्यों के अन्त में 'रहा है','रही है','रहे हो' आदि शब्द पाये जाते हैं ।

Examples:
1. राम इस किताब को दो घंटे से पढ़ रहा है ।
Ram has been reading this book for two hours.
2. लड़की सुबह से सो रही है ।
The girl has been sleeping since morning.
3. वह इस घर में जनवरी से रह रहा है ।
He has been living in this house since January.
4. हम इस विभाग में दो महीनो से काम कर रहे हैं ।
We have been working in this department for two months.
5. मैं सुबह पाँच बजे से कपड़े धो रहा हूँ ।
I have been washing clothes since five in the morning.

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements