Between का प्रयोग दो व्यक्तियों या वस्तुओ के बीच की बात को बताने के लिए होता है। जैसे --
1. Sita stands between Ram and Laxman. ( सीता, राम और लक्ष्मण के बीच खड़ी है।)
2. The book is between lamp and box. (किताब, लैम्प और बॉक्स के बीच में है।)
Among का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओ 'के बीच /में 'बताने के लिए किया जाता है। जैसे --
1. Distribute these chocolates among the girls.( इन चॉकलेट्स को लड़कियों में बांटें।)
2. He stood first among all the children in a class. (वह कक्षा में सभी बच्चों में प्रथम रहा।)