Preposition वो शब्द या शब्दों का समूह है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है। सामान्यतः Preposition को संज्ञा या सर्वनाम से पहले लगाया जाता है। जिस संज्ञा या सर्वनाम के साथ Preposition का प्रयोग किया जाता है, वह संज्ञा या सर्वनाम इसका Object कहलाता है।
Preposition का सही भाषा में सही प्रयोग करना अतिआवश्यक है अन्यथा वाक्य के अर्थ बदल जाता है। जानते हैं कि किस तरह Preposition हमारी language को प्रभावित करता है? दूसरे शब्दों में इनका importance -
He spoke to me in English. (उसने मुझसे English में बात की। )
He spoke about me in English. (उसने मुझसे मेरे बारे में English में बात की।)
ऊपर दिए गए वाक्यों में to (1st sentence) और about (2nd sentence) में Preposition है।
पहले वाक्य से पता चलता है कि कुछ बातचीत हो रही थी जो की English में हो रही थी। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या बातचीत हो रही थी पर किस भाषा का प्रयोग किया गया वह बताया गया है।
दूसरे वाक्य में about का प्रयोग preposition की तरह किया गया है जो साफ़ साफ़ यह दर्शा रहा है कि बातचीत का विषय me (मैं) है और English में बातचीत की गयी।
सिर्फ अलग अलग preposition के प्रयोग से वक्ता का intention भी बदल गया इसलिए इनका प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए।