किसी को प्रोत्साहित करें -2


इन वाक्यांशों का प्रयोग किसी को कोशिश जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए करते हैं (जब किसी को कार्य करने में परेशानी हो रही हो) -
Hang in there. (वहीं पर रहो।)
Don't give up. (हिम्मत मत हारो।)
Keep pushing. (जोर लगाते रहें।)
Keep fighting! (लड़ते रहो!)
Stay strong. (मजबूत रहो।)
Never give up. (कभी हार मत मानो।)
Never say 'die'. (कभी हार मत मानो।)
Yes! You can do it!. (हाँ! तुम कर सकते हो!।)
जब कोई बहुत ही कठिन निर्णय ले लेता है, तो उसे जारी रखने के लिए आप इन वाक्यांशों का प्रयोग कर सकते हैं -
I'll support you either way. (मैं हर तरह से आपका समर्थन करूंगा।)
I'm behind you 100%. (मैं 100% आपके साथ हूँ।)
It's totally up to you. (यह पूरी तरह आप पर निर्भर है।)
It's your call. (यह आपका निर्णय है।)

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements