हमने पहले भी simile के कई उदहारण सीखें हैं। Simile का अर्थ है 'उपमा' अर्थात दो अलग अलग व्यक्तियों या वस्तुओं के बीच समानता व्यक्त करना। इसके लिए like अथवा as का प्रयोग करते हैं। आज हम इसी श्रृंखला में कुछ और similes जानेंगे पर साथ ही जानेंगे उनके अर्थ। जैसे -
as welcome as a skunk at a lawn party - जिसको देख कर बिलकुल भी अच्छा ना लगे। यह एक कटाक्ष की तरह प्रयोग होता है। (skunk - घृणित व्यक्ति)
as white as a ghost - बहुत ही निर्बल/ कमजोर दिखना या जिसका face कमज़ोरी के कारण सफ़ेद पद गया हो बिलकुल भूत की भाति
as wise as Solomon - बहुत चतुर होना (King Solomon की तरह)
as alike as two peas in a pod - बिलकुल या लगभग एक समान होना
as bald as a coot - टिकरी (एक तरह का पक्षी) की तरह बिलकुल गंजा होना
as busy as a bee - मधुमक्खी की तरह बहुत व्यस्त होना