अभी weather बदल रहा है तो इसके साथ साथ बहुत सी बीमारियां भी आ रही है। तो आज हम कुछ medical terms और vocabulary सीखेंगे -
Epidemic - महामारी/ संक्रामक रोग (a wide spread or a disease that is happening to a lot of people at the same given time) जैसे dengue
Acute - यदि आपको pain बहुत तेज़ पर कम समय के लिए हो रहा है तो आप इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं जैसे - I have an acute pain in my right leg. इसका अर्थ है कि आपके पैर में तेज़ दर्द है पर कुछ ointment etc. लगाने से ठीक भी हो जाता है और यह pain 3 या 4 दिनों से ही है। जैसे -
I have this acute headache and it really disturbs me while I’m working.
Chronic - इसे acute के opposite की तरह लिया जा सकता है। तो यदि आपको कोई बिमारी या pain बहुत दिनों से है तो आप कह सकते हैं (जैसे) - I have chronic backache.
Congenital - जन्मजात - इस परिस्थिति में कोई भी बिमारी जन्म के साथ ही बच्चे में आती है।
Degenerative - अपकर्षक - अर्थात ऐसी बिमारी जो बढ़ती जाए पर उसे पुनः पुरानी स्थिति में लाना लगभग नामुमकिन हो जैसे - कैंसर (cancer)
Terminal - डॉक्टर्स के द्वारा इस term का प्रयोग ऐसी disease को बताने के लिए किया जाता है जिसकी वजह से कोई व्यक्ति मृत्यु की तरफ बढ़ रहा हो। जैसे - Atul has a terminal illness. इसका मतलब है कि यह बिमारी एक समय में उसकी मृत्यु का कारण बनेगी (it is not curable probably or maybe they can to very little to help you know keep the person alive)
Refractory - ऐसी condition जिसमें medicines बहुत ज्यादा effective ना हो।
Invasive - तेज़ी से फैलने वाला - जैसे कि skin disease जो बहुत जल्दी पूरे शरीर पर फैल जाती है।
Non-invasive - जो पूरे जगह न फैले जैसे skin rash (चकत्ता)