Prepositions यानी ‘सम्बन्ध-सूचक अव्यय’ उन शब्दों को कहते हैं जो किसी संज्ञा या सर्वनाम का सम्बन्ध किसी दूसरे शब्द (या वाक्य के object) के साथ दर्शाते हैं। चूंकि prepositions बहुत ही अधिक प्रयोग किये जाते हैं, इनके प्रयोग में गलतियां होने की संभावना भी उतनी ही अधिक होती है। जैसे -
Arrive at or arrive to
किसी जगह पहुंचने पर ‘arrive to’ कहना बिल्कुल गलत English है।
We arrived to the airport this morning.
We arrived at the airport this morning.
(हम आज सुबह हवाई अड्डे पर पहुंचे।)
At night or in night
रात के समय को दर्शाने के लिए ‘at night’ का प्रयोग होता है।
I like to roam around in night.
I like to roam around at night.
(मुझे रात को बाहर घूमना पसंद है।)
Welcome to or welcome in
किसी मेहमान का स्वागत करने के लिए ‘welcome’ का use किया जाता है परंतु ‘welcome in’ कहना गलत है।
Welcome in our country.
Welcome to our country.
(हमारे देश में आपका स्वागत है।)
Senior to or senior than
Seniority दर्शाने के लिए हमेशा ‘senior to’ का use करना चाहिए।
Amy is senior than me.
Amy is senior to me.
(Amy मुझ से वरिष्ठ है।)