Rules of Future Perfect Tense (Affirmative Sentences)


इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, लिया होगा, दिया होगा, दी होगी, ली होगी, की होगी आदि का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूम चुका होगा , सीता नाच चुकी होगी, लोग घूम चुके होंगे, मैं घूम चुका हूँगा आदि
Rule: Subject + will have + verb 3rd form + object.
Subject चाहे ‘Singular’ हो या ‘Plural’, ‘Will have’ का ही प्रयोग होता है।
1. राम मार्केट जा चुका होगा। Ram will have gone to market.
2. मैं इस समय तक खेल चुका हूँगा। I will have played by now.
3. लोग स्टेज़ पर नाच चुके होंगे। People will have danced on the stage.
4. वह प्रतियोगिता जीत चुकी होगी। She will have won the competition.

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements