Rules to make Interrogative sentence using is/am/are


वैसे प्रश्नवाचक वाक्य जिसका जवाब आप हाँ या ना मे दे सकते हैं, उसे Interrogative Sentences कहते हैं । ये प्रायः क्या से शुरू होते हैं। ऐसे वाक्य जो क्या से शुरू होते हैं। उनका अनुवाद Subject के अनुसार am is are से शुरू करते हैं ।
(1) सबसे पहले is/am/are को लिखते हैं ।
(2) उसके बाद फिर Subject को लिखते हैं ।
(3) फिर Complement को लिखते हैं और अंत मे Question mark ( ? ) लगाते हैं । इसे नीचे दिए हुए Structure मे देखें ।
is/am/are + Subject + not + Complement + ?
Complement का अर्थ 'पूरक' होता है । यानि कि वाक्यों मे Subject और Verb को छोड़कर बाँकी शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है । Examples )))
1. क्या तुम बहरे हो ? Are you deaf ?
2. क्या आप blogger हैं ? Are you a blogger ?
3. क्या वो एक अच्छा कवि है ? Is he a good poet ?
4. क्या हमलोग मेहनती नहीं हैं ? Are we not laborious ?

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements