शब्दों का सही स्थान पर प्रयोग सीखें


कुछ कार्य हमारे लिए करना आवश्यक होता है। परन्तु वे कार्य करना किस हद तक जरूरी हैं, अंग्रेज़ी में उसे व्यक्त करने के लिए अलग अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है। हर बार IMPORTANT/ NECESSARY शब्द का प्रयोग करना उचित नहीं होगा। अतः कार्य की अनिवार्यता को देखते हुए शब्दों का चयन करना अति आवश्यक है। आइये कुछ ऐसे ही शब्द सीखें -
necessary - something that you need to have or do (अनिवार्य/ आवश्यक)
essential - very important and necessary (अत्यावश्यक)
vital - extremely important and necessary (अत्यावश्यक और महत्तवपूर्ण)
compulsory - that must be done because of a law or a rule (बाध्यकर)
obligatory - that must be done because of a law or a rule (obligatory is more formal that compulsory) (बाध्यकर)
mandatory - that must be done because of a law (Mandatory is stronger than compulsory) (अनिवार्य)
requisite - necessary for a particular purpose (आवश्यक वस्तु)

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements