Sympathy vs Empathy


Sympathy और Empathy के बीच बहुत ही minute लेकिन important अंतर है।इन दोनों ही शब्दों का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं।
Sympathy - यदि हम किसी अन्य व्यक्ति के दुःख या परेशानी में अपनी सहानुभूति व हमदर्दी जताते हैं तो इसका अर्थ है कि हमें उस व्यक्ति से sympathy है। जैसे -
She never expressed any sympathy when I was injured. (जब मै घायल हो गया था तब उसने कभी कोई सहानुभूति व्यक्त नहीं की।)
Empathy - जहाँ Sympathy का अर्थ है दूसरे के दुःख से सहानुभूति वक्त करना है वहीँ Empathy का अर्थ होता है किसी दूसरे के दुःख को महसूस कर पाना।यदि किसी दूसरे की परेशानी हमें व्यक्तिगत रूप से विचलित करें या हम उस परेशानी का सामना खुद कर चुके हों, तब हम उस feeling को Empathy कहते हैं।
Only a mother can have empathy with her child’s pain. (केवल एक माँ ही अपने बच्चे के दर्द को महसूस कर सकती है।)

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements