Use of Must


"Must" का प्रयॊग जोरदार सलाह या बाध्यता (express necessity or strong recommendation) का बोध कराने के लिए होता है। इसके अतिरिक्त must का प्रयॊग निश्चितता को व्यक्त (to express certainty) करने के लिए भी किया जाता है। सामान्यतः व्यक्तिगत दायित्व को व्यक्त करने के लिए must का प्रयॊग होता है जो यह बताता है कि वक्ता के द्वारा सोचा गया कार्य अनिवार्य है। Must is subjective (व्यक्तिपरक).
must का प्रयॊग सकारात्मक वाक्य में कुछ अनिवार्य कार्य या strong advice and orders (स्वयं को या किसी दूसरे को) देने के लिए होता है।
I must stop smoking. (मैं धूम्रपान बंद कर देना चाहिए।)
You must visit us soon. (आपको हमें जल्द ही मिलना चाहिए।)
कर्तव्य/ दायित्व के बारे में बात करने के लिए Must का प्रयॊग किया जाता है। यह should और ought की तुलना में अधिक प्रभावशाली है और अनिवार्यता को दर्शाता है।
He must take care of his children. (उसे अपने बच्चों का ध्यान अवश्य ही रखना चाहिए।)
You must come and see me next time you're in town. (आपको अवश्य आना ही चाहिए और मुझे मिलना चाहिए जब अगली बार आप शहर में हो।)

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements