ऐसे कार्यो को बताने के लिए जो अभी घटित नहीं हुई है परन्तु कुछ समय बाद भविष्य में होगी, हम will/ shall का प्रयोग करते है। हिंदी के वाक्यों के अंत में -ऊँगा, -एँगे, -एगा, -ओगे, -एगा आते है। इसमें Subject के साथ will / shall का प्रयोग होता है।'Shall' केवल 'I' और 'We' के साथ और 'Will' बाकी सब के साथ प्रयोग होता है। आजकल बोलचाल की भाषा में ज्यादातर 'Will' का ही प्रयोग होता है।
Example:
They will come here. (वे यहाँ आ जाएंगे।)
I shall come tomorrow morning. (मैं कल सुबह आऊँगा।)
Girls will dance. (लड़कियाँ नाचेंगी।)
He will go back today night. (वे आज रात को लौट जाएँगे।)
Anu will come tomorrow. (अनु कल शाम को आएगी।)
He will read a book. (वह किताब पढ़ेगा।)
We shall/ will watch a film. (हम फिल्म देखेंगे।)
We will go with you. (हम तुम्हारे साथ चलेंगे।)