हर व्यक्ति में हर बात अच्छी ही हो जरूरी नहीं। पर शब्दों की सही जानकारी ना होने पर हम यह नहीं समझ पाते कि वे हमारी प्रशंसा कर रहे हैं या बुराई। कल हमने ऐसे शब्दों को सीखा था जो हमारे अच्छे व्यवहार को व्यक्त करते थे। इसी श्रृंखला में आज ऐसे शब्दों को सीखते हैं जो हमारे या किसी अन्य व्यक्ति के बुरे आचरण को व्यक्त करते हैं -
Aggressive (आक्रामक)
Argumentative (विवादपूर्ण)
Bossy (धौंस देने वाला)
Deceitful (धोखेबाज)
Domineering (घमंडी)
Inconsiderate (अविवेकी)
Irritating (चिढ़ पैदा करने वाला)
Manic (उन्मादी/ पागल)
Manipulative (चालाक/ जोड़-तोड़ करने वाला)
Moody (तुनकमिजाज)
Rude (अशिष्ट)
इन शब्दों को किसी की personality (व्यक्तित्व) बताने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।