India Bans Export Of Anti-Viral Drug Remdesivir Amid Surge In Covid Cases


India Bans Export Of Anti-Viral Drug Remdesivir Amid Surge In Covid Cases

India Bans Export Of Anti-Viral Drug Remdesivir Amid Surge In Covid Cases

India has banned export of the anti-viral drug Remdesivir amid a surge in COVID-19 cases in the country. In an order, the government said it has banned export of Remdesivir injection and Remdesivir active pharmaceutical ingredients (API) till the pandemic situation in the country stabilises.
"India is witnessing a recent surge in Covid cases. As on April 11, there are 11.08 lakh active Covid cases and they are steadily increasing. This has led to a sudden spike in demand for injection Remdesivir used in treatment of Covid patients. There is a potential of further increase in this demand in the coming days," the government said in a statement.

Seven Indian companies are producing Remdesivir under voluntary licensing agreement with Gilead Sciences, US. They have an installed capacity of about 38.80 lakh units per month.

कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारत ने Remdesivir दवा के निर्यात पर लगाई रोक

देश मे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एंटी वायरल ड्रग रेमडेसीवीर के निर्यात पर रोक लगा दी है I जब तक देश में COVID के संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं होता है तब तक इंजेक्शन रेमडीसीविर (Remdesivir) और रेमडीसीविर एक्टिव फ़ार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है I मरीजों और अस्पतालों के लिए रेमडीसीविर की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए केंद्र ने यह कदम उठाया हैI गौरतलब है कि देश भर में इस दवा की कमी के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में विलंब हो रहा है I ये रोक तब तक रहेगी जब तक कि देश में कोरोना की स्थिति में सुधार नही आ जाता I

केंद्र सरकार के मुताबिक कोरोना के केसों में अचानक बढ़ोतरी के चलते Remdesivir इंजेक्शन की जरूरत बढ़ गई है और आगे भी इसकी जरूरत कोरोना के मरीजों के लिए पड़ेगी जिसकी वजह से इसके निर्यात पर रोक लगाई गई हैI सात भारतीय कम्पनियां Remdesivir injection का उत्पादन करती हैं, इन कंपनियों की हर महीने 38.80 लाख यूनिटों की उत्पादन क्षमता है I

Key Learnings

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements