India's absolute rule in ICC Rankings


India's absolute rule in ICC Rankings

ICC has recently released the rankings of batsmen, bowlers and all-rounders for all three formats of cricket. After the new rankings came out, India's dominance in the world of cricket is clearly visible. In fact, India's dominance is visible on 8 out of the overall 12 cricket rankings. From the number-1 team to the number-1 bowler in T20 and Test, India and Indian players are in control.
Number-1 Test Team: Indian team is at the first position here with 118 rating points. Australia, which is in second place, also has only 118 rating points.
Number-1 Test bowler: R Ashwin has been at number one in this matter for a long time. He has 879 rating points in his account. Kagiso Rabadi is at second place here, who has 825 rating points.
Number-1 Test all-rounder: In this case, the top-2 position is occupied by Indians. Ravindra Jadeja (455) is at first position and R Ashwin (370) is at second position.
Number-1 T20 team: Indian team is at the first position with 265 rating points. The second place belongs to England (259).
Number-1 T20 batsman: Suryakumar Yadav has 855 rating points in his name. He has remained number-1 here for the last several months. Pakistan's Mohammad Rizwan (787) is at second place.
Number-1 T20 bowler: Ravi Bishnoi has 699 points in his account and has overtaken Rashid Khan (692) by 7 rating points to reach the first position.
Number-1 ODI Team: Here Team India is in first place with 121 rating points. It is 4 points ahead of world champion Australia (117).
Number-1 ODI batsman: In this matter, Indian opening batsman Shubman Gill is at the first position. He is two points ahead of second placed Babar Azam (824).

ICC ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स जारी की है. नई रैंकिंग्स सामने आने के बाद क्रिकेट की दुनिया में भारत की बादशाहत साफ-साफ देखने को मिलती है. दरअसल, क्रिकेट की ओवरऑल 12 रैंकिंग्स में से 8 पर भारत का दबदबा नजर आता है. टी20 से लेकर टेस्ट तक में नंबर-1 टीम से लेकर नंबर-1 गेंदबाज पर भारत और भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है.
नंबर-1 टेस्ट टीम: भारतीय टीम यहां 118 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले पायदान पर है. दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के हिस्से भी 118 रेटिंग पॉइंट्स ही हैं.
नंबर-1 टेस्ट बॉलर: आर अश्विन लंबे अरसे से इस मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं. उनके खाते में 879 रेटिंग पॉइंट्स हैं. यहां दूसरे नंबर पर कगिसो रबाडी हैं, जो 825 रेटिंग पॉइंट्स लिेए हुए हैं.
नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर: इस मामले में टॉप-2 पॉजीशन पर भारतीयों का ही कब्जा है. रवींद्र जडेजा (455) पहले नंबर पर और आर अश्विन (370) दूसरे पायदान पर हैं.
नंबर-1 टी20 टीम: भारतीय टीम 265 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है. दूसरा स्थान इंग्लैंड (259) का है.
नंबर-1 टी20 बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव के नाम 855 रेटिंग पॉइंट्स हैं. वह पिछले कई महीनों से यहां नंबर-1 बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (787) हैं.
नंबर-1 टी20 गेंदबाज: रवि बिश्नोई के खाते में 699 अंक हो गए हैं और वह राशिद खान (692) को 7 रेटिंग पॉइंट से पछाड़कर पहले पायदान पर आ गए हैं.
नंबर-1 वनडे टीम: यहां टीम इंडिया 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (117) से वह 4 अंक आगे है.
नंबर-1 वनडे बल्लेबाज: इस मामले में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले पायदान पर मौजूद हैं. वह दूसरे स्थान पर काबिज़ बाबर आजम (824) से दो अंक आगे हैं.

Key Learnings

  • Adjective : dominance //डामनन्स// [दबदबा]

    Definition: superior development of one side of the body
    Synonyms: superiority, ascendancy
    Antonym: subservience, subjugation

  • Noun : visible //विज़बल// [नजर]

    Definition: present and easily available
    Synonyms: noticeable, visual
    Antonym: Invisible, unnoticed

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements