India's second innings was dismissed for 234 before lunch on the fifth day of the World Test Championship final test match. Australia won the match by 209 runs and won the title of World Test Championship. The Indian team missed out on winning the World Test Championship title for the second time in a row. Indian batsman flopped badly today. Let us tell you that at the beginning of the first season, India got a big blow in the form of Kohli, Kohli was caught in the slip off Boland after scoring 49 runs. After Kohli, Jadeja also disappointed and got out without scoring. After this, India got the sixth blow in the form of Rahane. Rahane played an inning of 46 runs. Kohli (49) scored the most runs for India. On the other hand, Nathan Lyon took the most wickets from Australia. Leon took 4 wickets in his name. Apart from this, Bowland took 3 wickets. While Stark got 2 wickets, Captain Cummins got 1 wicket.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी लंच के पहले 234 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रनों से जीत लिया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गई. आज भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रही. बता दें कि पहले सत्र के शुरूआत में ही कोहली के रूप में भारत को तगड़ा झटका लगा था, .कोहली 49 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए. कोहली के बाद जडेजा ने भी निराश किया और बिना रन बनाए आउट हुए. इसके बाद रहाणे के रूप में भारत को छठा झटका लगा था. रहाणे ने 46 रन रन की पारी खेली. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कोहली (49) ने बनाए. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नाथन लियोन ने लिया. लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बौलेंड ने 3 विकेट चटकाए. 2 विकेट स्टार्क को मिला तो वहीं, कप्तान कमिंस को 1 विकेट मिला.