Lesson- Figure of Speech-1 - Simile and Metaphor

Learn by CONVERSATION :
StudentTeacher
She sings beautifully. और She sings like an angel. दोनों वाक्य में क्या अंतर है?
दोनों वाक्यों का अर्थ एक ही है बस उन्हें लिखने का तरीका अलग है। दूसरे वाक्य को अलंकृत तरीके से कहा गया है।
तो क्या हम हमेशा इनका प्रयोग कर सकते हैं?
कर सकते हैं पर इसका प्रयोग अधिकतर लेखकों द्वारा poems, novels इत्यादि लिखने में किया जाता है। हम अपने कथन को सुन्दर और अधिक दवाब डालने के लिए कर सकते हैं।
इसे english में क्या कहते हैं?
इन्हें Figures of Speech कहते हैं।
क्या हम इनके बारे में अधिक जान सकते हैं?
बिलकुल। हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Answer below question:
Question: She sways like a flower in the wind of our song.

( A ). Neither


( B ). Metaphor


( C ). Simile



Answer: Simile
Explanation: वाक्य में दोनों वस्तुओं की तुलना करने के लिए 'like' का प्रयोग किया है।

Learn by TIPS:

Figure of speech भाषा की एक अभिव्यक्ति है जिसमें शब्दों का प्रयोग उनके शाब्दिक अर्थों के रूप में  नहीं होता। जैसे -

He fought bravely.

He fought like a lion.

He was the lion in the fight.

तीनों वाक्यों का अर्थ लगभग एक ही है, पर प्रत्येक वाक्य के द्वारा दिए जाने वाले सन्देश के प्रभाव में अंतर है। Sentence 1 एक सामान्य वाक्य है जिसका अर्थ है "उसने बहादुरी से लड़ाई लड़ी।" Sentence 2 और 3 का अर्थ भी यही है परन्तु उसके प्रभाव को और अधिक करने के लिए वाक्य में figure of speech का प्रयोग किया गया है।

Figure of Speech is said to be in use when the form of an ordinary sentences is changed to increase the effect or impact of the message being delivered.

Learn by TIPS:

Simile (उपमा)

Simile दो भिन्न प्रकार की वस्तुओं की तुलना करता है जिनमें कम से कम एक गुण समान हो। (Simile compares different type of things that have very little in common.) Simile में साधारणतयः as, so या like शब्दों का प्रयोग होता है।जैसे -

Our soldiers are as brave as lions. (हमारे सैनिक शेरों की तरह बहादुर हैं।)

इस वाक्य में soldiers और lions दोनों ही अलग है परन्तु इन दोनों में ही एक समान गुण है - brave -  बहादुरी का।

हम अपनी daily भाषा में भी simile का प्रयोग करते हैं। जैसे -

Anuj is as slow as snail. (अनुज घोंघे की तरह धीमा है।)

Snails उनकी धीमी गति के लिए कुप्रसिद्ध हैं और यहां अनुज की धीमी गति की तुलना घोंघे की धीमी गति से की गई है।

Note : यदि तुलना एक ही जाति की दो वस्तुओं में हो तो वो Simile नहीं बल्कि Comparison होगा ।

Answer below question:
Question: This bedroom is a prison.

( A ). Simile


( B ). Metaphor


( C ). Neither



Answer: Metaphor
Explanation: वाक्य में Bedroom को prison की तरह माना गया है। यह बेडरूम एक जेल है।

Answer below question:
Question: Her cheeks are red like a rose.

( A ). Simile


( B ). Metaphor


( C ). Personification



Answer: Simile

Answer below question:
Question: She is as cute as a kitten.

( A ). Metaphor


( B ). Personification


( C ). Simile



Answer: Simile
Explanation: वाक्य में kitten की cuteness से लड़की (She) की cuteness की तुलना की गई है। वाक्य में 'as _____as' का प्रयोग Simile को बताता है।

Answer below question:
Question: The classroom was a zoo.

( A ). Simile


( B ). Metaphor


( C ). Personification



Answer: Metaphor

Learn by TIPS:

Metaphor (रूपक)

इसमें तुलना की जाने वाली बातों को एक मान लिया जाता है तथा तुलना करने वाले शब्द as, so या like का प्रयोग नहीं किया जाता है । जहाँ Simile अलग-अलग वस्तुओं में समानता दिखाता है वहीं Metaphor में दोनों वस्तु एक ही मानी जाती है। A Metaphor is an implied Simile, It does not, like Simile, state that one thing is like another or acts as another, but takes that for granted as if the two things were one. जैसे -

My brother was boiling mad. (मेरा भाई पागल हो रहा था।) (This implies he was too angry.)

Her voice is music to his ears. (उसकी आवाज उसके कानों के लिए संगीत है।) (अर्थात उसकी आवाज उसे खुश करती है।)

 

Answer below question:
Question: The skies of his future began to darken.

( A ). Personification


( B ). Metaphor


( C ). Simile



Answer: Metaphor
Explanation: Darkness is a threat; therefore, this implies that the coming times are going to be hard for him.

Learn Grammar - Select your level

Beginner Level Intermediate Level Advance Level Expert Level

About this page:

Figure of Speech-1 - Simile and Metaphor - English Grammar Lesson : Improve your English Grammar in Hindi Medium to better create English sentence and score high in competition exams.Namaste English is providing tips , conversations and MCQS on Figure of Speech-1 - Simile and Metaphor