Lesson- समाप्त हुए कार्य को बताये - Present Perfect Tense

Learn by TIPS:

Present Perfect Tense

The sun has set. (सूर्य अस्त हो चुका है।)

I have read this book. (यह किताब मैंने पढ़ी है।)

ऊपर दिए गए दोनों वाक्यों को ध्यान से पढ़े। इन दोनों वाक्यों से यह बोध होता है कि कार्य समाप्त हो चुका है या अभी अभी समाप्त हुआ है।सूर्य अस्त हो चुका है, और मैंने यह किताब पढ़ ली है।  

अगर कार्यो के आरम्भ तथा पूरा होने का समय निश्चित नहीं हो तो उसे व्यक्त करने के लिए Present Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है।

Answer below question:
Question: Anu _____ ________a new saree.

( A ). has wearing


( B ). has worn


( C ). have worn



Answer: has worn
Explanation: अनु ने एक नई साड़ी पहनी है।

Answer below question:
Question: They ____ _______their hands.

( A ). have washed


( B ). has washed


( C ). have wash



Answer: have washed
Explanation: वे अपने हाथ धो चुके है।

Answer below question:
Question: I ____ ______ my room keys.

( A ). has lost


( B ). have lose


( C ). have lost



Answer: have lost
Explanation: मैं अपने कमरे की चाबी खो चुका हूँ।

Answer below question:
Question: She ____ _______a story.

( A ). has write


( B ). has written


( C ). has wrote



Answer: has written
Explanation: उसने एक कहानी लिखी है।

Answer below question:
Question: स्कूल अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

( A ). School has not started yet.


( B ). School has not start yet.


( C ). School has not starting yet.


( D ). School have not started yet.



Answer: School has not started yet.
Explanation: अगर कार्य भूतकाल में शुरू होकर वर्तमान में अभी तक चल रहा है तो उसे दर्शाने के लिए Present Perfect tense (has/ have + 3rd form of verb) का प्रयोग करते है।

Answer below question:
Question: आदमी चांद पर चला गया है ।

( A ). Man has walking on the Moon.


( B ). Man have walked on the Moon.


( C ). Man has walk on the Moon.


( D ). Man has walked on the Moon.



Answer: Man has walked on the Moon.
Explanation: हम Present Perfect tense का प्रयोग अक्सर किसी व्यक्ति/ व्यक्तियों या मानवता की उपलब्धियों को बताने के लिए करते हैं पर इस समय हम कोई specific time का उल्लेख नहीं करते।

Answer below question:
Question: मैं वह मूवी बीस बार देख चुका हूँ।

( A ). I have see that movie twenty times.


( B ). I have saw that movie twenty times.


( C ). I have seen that movie twenty times.


( D ). I have seeing that movie twenty times.



Answer: I have seen that movie twenty times.

Learn by TIPS:

अगर वाक्यों के अंत में  आ है /ई है /ऐ है /चुका है /चुकी है /चुके हैं आता है, जैसे: Sub ने ऐसा… किया है /कर लिया है /कर दिया है / Sub ऐसा कर चुका है, तो ऐसे वाक्यों का अंग्रेज़ी अनुवाद Present Perfect Tense में होता है। ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए has/ have के साथ verb की 3rd form (Past Participle form of verb) का प्रयोग होता है।  

has का प्रयोग He, She, It और एकवचन संज्ञाओं के साथ और have का प्रयोग I, We, You, They और बहुवचन संज्ञाओं के साथ होता है।

Subject has/ have 3rd form of verb (Past Participle Form of verb) Object

Example:

My mother has cooked food. (मेरी माँ भोजन बना चुकी है।)

They have played. (वे खेल चुके है।)

 

Answer below question:
Question: वह खाना पका चुकी है।

( A ). She have cooked dinner.


( B ). She has cooking dinner.


( C ). She has cooked dinner.


( D ). She has cook dinner.



Answer: She has cooked dinner.
Explanation: कार्य अगर अभी (just now) समाप्त हुआ है तो उस कार्य को दर्शाने के लिए का प्रयोग करते है।

Learn by CONVERSATION :
TeacherStudent
क्या आपने आपका पिछला लेसन पूरा कर लिया है?
नहीं, अभी मैं कर रहा हूँ। पर मेरा एक मित्र लेसन पूरा कर चुका है।
ये तो बहुत अच्छी बात है। पर आपने अपने वाक्य में कुछ note किया?
क्या? मुझे कुछ समझ नहीं आया।
देखो तुमने दो वाक्य बोले। पहले वाक्य में कार्य अभी चल रहा है जबकि दूसरे वाक्य में आपके मित्र ने कार्य समाप्त कर लिया है।
दोनों वाक्य वर्तमान काल में दो अलग अलग समय को दर्शा रहे है।
मुझे याद है कि अगर कार्य अभी भी किया जा रहा है तो उसका अंग्रेज़ी अनुवाद करने के लिए Present Continuous Tense का प्रयोग करते है। पर यदि कार्य अभी अभी समाप्त हुआ है तो ऐसे वाक्यों का अंग्रेज़ी अनुवाद कैसे करेंगे ?
ऐसे वाक्यों का अंग्रेज़ी अनुवाद करने के लिए हम Present Perfect Tense का प्रयोग करते है। आओ विस्तार से देखें -

Learn Grammar - Select your level

Beginner Level Intermediate Level Advance Level Expert Level
Advertisements

About this page:

समाप्त हुए कार्य को बताये - Present Perfect Tense - English Grammar Lesson : Improve your English Grammar in Hindi Medium to better create English sentence and score high in competition exams.Namaste English is providing tips , conversations and MCQS on समाप्त हुए कार्य को बताये - Present Perfect Tense