Correct Use of " It " - जून 2022 - Daily Learning #namaste_english

Summary: Correct Use of " It " - जून 2022 - Daily Learning #namaste_english


1. 'It' का प्रयोग समय, तारीख और मौसम के लिये किया जाता है


It is three o'clock. (तीन बजे है।)


Is it your birthday? (क्या तुम्हारा जन्म दिन है ?)


2. 'It' का प्रयोग लोगो (अपने और दूसरों) के बारे में बात करने के लिये किया जाता है ।


टेलिफोन पर:- मैं हूँ । On the telephone:- It's me.


टेलीफोन उठाने पर:- हेलो, कौन है ? On picking phone:- Hello, who is it?


3. जब हमे gender (लिंग) का ज्ञान ना हो तो हम 'It' का प्रयोग करते है।


It is a snake. ( यह साँप है । )


Is it a mango tree? (क्या यह आम का पेड़ है?)


4 . 'It' का प्रयोग पहले आये हुए Noun (संज्ञा) के लिये किया जाता है। Noun उसी वाक्य में या उसी Paragraph में पहले आ सकता है ।


कार पार्किंग में खड़ी है। यह सुरक्षित है। Car is standing in the parking. It is safe.


5. 'It' का प्रयोग पहले आये हुए वाक्य के एक भाग के लिये किया जाता है ।


कितना सुंदर पिल्ला है यह! What a beautiful puppy it is!


6. 'It' का प्रयोग बाद में आने वाले वाक्य के भाग या वाक्यांश के लिये किया जाता है ।


इसकी संभावना है की वह आ सकता है । It is possible that he may come.

About this page:

Learn the correct use of the pronoun "it" in English. Improve your grammar skills with Namaste English's daily learning lessons.