Mastery Course For Spotting Errors and Correcting Sentences
Available on Namaste English app | Teaching medium : English | हिन्दी
About the course
आज के समय की यह बहुत बड़ी सच्चाई है की दिन प्रतिदिन Competition बढ़ता ही जा रहा है , अब चाहे नौकरी का क्षेत्र हो या किसी Universities में admission पाना , इस चीज़ को भी नहीं नाकारा जा सकता की अब हमें Entrance Exams देने पड़ते हैं, जिसके कारण अब यहाँ भी आपको Competition का सामना करना ही पड़ता है। आज के समय की यह जरुरत बन गयी है की हम अपने आप को समय से पहले इस Competition के लिए तैयार करें। अब बात आती है हम अपने आप को कैसे तैयार करें? इसका सही solution है Hinkhoj Competitive Exam Series। बहुत से ऐसे Coaching इंस्टिट्यूट हैं जो तैयारी करवाते हैं , परन्तु महँगी Fees के कारण हर एडमिशन नहीं ले पाते है और अच्छी तैयारी से वंचित हो जाते हैं । । इसी उम्मीद के साथ हम लाए है आपके बीच Narration Series की Competitive Exam Special Videos , ये video lectures Government job Exams की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही Important है। तो चलिए प्राप्त करते हैं महारत इस topic पे और बनाते हैं इसे आसान Santosh Sir के Easy Tricks द्वारा।
1) इस Course के Finish होने के बाद आप Confidently English में Sentences तो form कर ही पाओगे साथ ही साथ किसी भ़ी Exam में आने वाले Sentence Improvement और Error Spotting वाले Questions को आराम से solve कर पाओगे और अपऩी मनचाही सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार कर पाओगे।
2) आपको 0 level से Advanced level तक का करवाया जाएगा ताकि आप हर एक concept में महारत हासिल कर सको
3) आपको सारा कुछ Latest Exam Pattern के हिसाब से पढ़ाया जाएगा, ताकि आप समझ सको की आज कल Competition में किस तरीके के Questions पूछे जा रहे हैं।
4) आपकी Classes Bilingual होंगी यानी Hindi और English दोनों में,ताकि आप Concepts अच्छे से समझ सको
Santosh Sir has wide teaching experience of more than 5 years in English Language and Literature. He is an ex-faculty of Exam Mitra Institute, Delhi. Students have known him as a teacher who makes English Learning easy by his short methods and tricks.
Need more help?
Email us, call or WhatsApp
support@hinkhoj.com
8949068963
8949068963
Course Schedule
Day 1 - Introduction about Sentence Fundamental
50:0 Minutes
आज हम अलग अलग sentences के forms को पहचानना सीखेंगे ताकि Course में आगे आने वाले Topic को आसानी से समझ सके। इसके अलावा Wrong Sentences को पहचाने और correct करना भी सीखेंगे । साथ ही साथ Sentence Improvement के बारे में सीखेंगे और Common mistakes के बारे में जानगे । Read class notes
Day 2 - Present Tense 0 to Advanced Level With Tips & Tricks and Practice Session
50:0 Minutes
आज की इस Interesting क्लास में आप Present Tense के बारे में सीखोगे। इस Session में Present Tense के सारे Forms को बिल्कुल 0 level से सीखोगे और Previous Year Questions करेंगे जो आपके SSC CGL CHSL या BANK PO के EXAMS में पूछे गए हैं।इसके साथ आपको short tricks भी बताए जाएंगे।
इसके साथ ही साथ आप Advanced Version of Present Tense के बारे में भी जानेगे, सीखोगे की Advanced level में इनका किस तरीके से प्रयोग किया जाता हैं और इनके प्रयोग करते समय हम क्या क्या गलती करतें हैं Read class notes
Day 3 - Past Tense 0 to Advanced Level With tips & trick and Practice Session
50:0 Minutes
आज की इस क्लास में आप Past Tense के बारे में सीखोगे। इस Session में Past Tense के सारे Forms को Zero level से सीखोगे और Previous Year Questions करेंगे जो आपके SSC CGL CHSL या BANK PO के EXAMS में पूछे गए हैं।इसके साथ आपको short tricks भी बताए जाएंगे।
इसके साथ ही साथ आप Advanced Version of Past Tense के बारे में भी सीखोगे , जानेगे की Advanced level में इनका किस तरीके से प्रयोग किया जाता हैं और इनके प्रयोग करते समय हम क्या क्या गलती करतें हैं Read class notes
Day 4 - Future Tense 0 to Advanced Level With Tips & Tricks and Practice Session
50:0 Minutes
आज की इस Interesting क्लास में आप Future Tense के बारे में सीखोगे। इस Session में Future Tense के सारे Forms को बिल्कुल 0 level से सीखोगे और Previous Year Questions करेंगे जो आपके SSC CGL CHSL या BANK PO के EXAMS में पूछे गए हैं।इसके साथ आपको short tricks भी बताए जाएंगे।
इसके साथ ही साथ आप Advanced Version of Future Tense के बारे में भी जानेगे, सीखोगे की Advanced level में इनका किस तरीके से प्रयोग किया जाता हैं और इनके प्रयोग करते समय हम क्या क्या गलती करतें हैं Read class notes
Day 5 - Modals Can Could Shall Should Will Would With Tips & Tricks and practice session
50:0 Minutes
आज हम Modals Topic को Cover करेंगे और सीखेंगे Modals के Use से Sentences Form करना। इस Session में भी आप Modals को Zero लेवल से Advanced Level तक Sentences में use करना सीखोगे। आज कि क्लास में हम sentences में सिर्फ़ Can Could Shall Should Will Would का use सीखेंगे। Day 6 में आपको बचे हुए Modals कराए जाएंगे।
इसके बाद हम ढेर सारे Practice Questions करेंगे जो हाल ही में SSC जैसे Competitive Exams में पूछे गए हैं। सीखे हुए Topics को test करने के लिए Session के ending में आपको Quiz भी खेलने को मिलेगा , इसके माध्यम से Tricks द्वारा आपको Important चीजें सिखाई जाएंगी। Read class notes
Day 6 - Modals May Might Need Dare Ought to etc. Concept with Tips & Tricks and Practice Session
54:41 Minutes
आज हम Modals Topic को Cover करेंगे और सीखेंगे Modals के Use से Sentences Form करना। इस Session में आप बचे हुए Modals को Zero लेवल से Advanced Level तक Sentences में use करना सीखोगे। आज कि क्लास में हम sentences में May Might Dare Ought to Need और अन्य बचे हुए Modals का use सीखेंगे।
इसके बाद हम ढेर सारे Practice Questions करेंगे जो हाल ही में SSC जैसे Competitive Exams में पूछे गए हैं। सीखे हुए Topics को test करने के लिए Session के ending में आपको Quiz भी खेलने को मिलेगा , इसके माध्यम से Tricks द्वारा आपको Important चीजें सिखाई जाएंगी। Read class notes
Day 7 - Subject Verb Agreement Rules 1-6 ; Tips & Tricks with with practice Session
47:46 Minutes
आज की Class आपके इस Course के लिए सबसे Important Class होगी । इस Session के माध्यम से हम Subject Verb Agreement सीखेंगे। जब भी competitive exams की बात आती है ये hot topic होता है । इस topic के द्वारा आप Subject के हिसाब से सही Verb का चुनाव करना सीखते हो। अधिकतर बच्चे कई बार Subject के साथ सही verbs का इस्तेमाल नहीं कर पाते। लेकिन आपको इस सेशन में Short Tricks के द्वारा ये Topic करवाया जाएगा जिससे आप कम समय में ही इस Topic पर अपनी Command बना लेंगे।
इस Topic में total 26 छोटे छोटे Rules हैं जिसमें आज सिर्फ़ आप 6 Rules जानोगे।
Rule 1 to 6 समझने के बाद हम , Previous Year Questions देखेंगे कि किस तरह के सवाल अक्सर इस Hot Topic से पूछे गए हैं। Short Tricks भी बताए जाएंगे ।आपको ये Part आगे के Session में भी Continue कराया जाएगा।
Day 8 - Subject Verb Agreement Rules 7- 15; Tips & Tricks With practice Session
57:35 Minutes
आज की Class आपके इस Course के लिए सबसे Important Class होगी । इस Session के माध्यम से हम Subject Verb Agreement सीखेंगे । जब भी competitive exams की बात आती है ये hot topic होता है । इस topic के द्वारा आप Subject के हिसाब से सही Verb का चुनाव करना सीखते हो। अधिकतर बच्चे कई बार Subject के साथ सही verbs का इस्तेमाल नहीं कर पाते। लेकिन आपको इस सेशन में Short Tricks के द्वारा ये टॉपिक करवाया जाएगा जिससे आप कम समय में हो इस Topic पर अपनी Command बना लेंगे।
इस Topic में total 26 छोटे छोटे Rules हैं जिसमें आज सिर्फ़ आप Second पार्ट में discussed rules के आगे के रूल्स 7 से 15 को जनोगे।
Rule 7 - 15 समझने के बाद हम , Previous Year Questions देखेंगे कि किस तरह के सवाल अक्सर इस Hot Topic से पूछे गए हैं। Short Tricks भी बताए जाएंगे ।आपको ये Part आगे के Session में भी Continue कराया जाएगा। Read class notes
Day 9 - Subject Verb Agreement Rules 16-26; Tips and Tricks With practice of Questions
44:54 Minutes
इस Session के माध्यम से हम सीखेंगे Subject Verb Agreement । जब भी competitive exams की बात आती है ये hot topic होता है । इस topic के द्वारा आप Subject के हिसाब से सही Verb का चुनाव करना सीखते हो। अधिकतर बच्चे कई बार Subject के साथ सही verbs का इस्तेमाल नहीं कर पाते। लेकिन आपको इस सेशन में Short Tricks के द्वारा ये टॉपिक करवाया जाएगा जिससे आप कम समय में हो इस Topic पर अपनी Command बना लेंगे।
इस Topic में total 26 छोटे छोटे Rules हैं जिसमें आज सिर्फ़ आप बचे हुए 16 रूल्स करोगे।
Rule 16 से 26 समझने के बाद हम , Previous Year Questions देखेंगे कि किस तरह के सवाल अक्सर इस Hot Topic से पूछे गए हैं। Short Tricks भी बताए जाएंगे ।आपको ये Part आगे के Session में भी Continue कराया जाएगा। Read class notes
Day 10 - Conditional Sentences 'If Clause ' , As if , Had etc.; tips & Tricks With practice Session
59:0 Minutes
आज हम Conditional Sentences के Topic को Cover करेंगे । ये Sentences आप अपने Daily Life में भी Use करते हो। आपको आज If से बनने वाले Sentences के बारे में भी बताया जाएगा। इस session में आपको sentences में Dependent Clause और Main Clause के बारे में भी पता चलेगा।आप इन sentences को बनाना और correct करना भी सीखोगे।
साथ ही SSC और और अन्य GOVT Job Exams और Competitive Exams में पूछे गए Questions की भी practice कराई जाएगी। Ending में आपको Quiz भी खेलने को मिलेगा, इसके माध्यम से Tricks द्वारा आपको Important चीजें सिखाई जाएंगी। Read class notes
Day 11 - Conditional Sentences Use of Unless,untill, provided etc.; Tips & Tricks with Practice Session
51:21 Minutes
आज हम Conditional Sentences के बचे हुए Topics को Cover करेंगे । आज Conditional sentences में Until, Unless and Except if इनसे बने वाले sentences को सिखेंगे । आप इन sentences को बनाना और correct करना भी सीखोगे। यानी आपका spoken part भी इससे मजबूत होगा साथ ही आप Competition के लिए भी मजबूत बनोगे।
साथ ही SSC और और अन्य GOVT Job Exams और Competitive Exams में पूछे गए Questions की भी practice कराई जाएगी।
Ending में आपको Quiz भी खेलने को मिलेगा, इसके माध्यम से Tricks द्वारा आपको Important चीजें सिखाई जाएंगी।
Day 12 - Revision of the Complete Course and Tips & Tricks with Practice Session
61:51 Minutes
ये हमारे इस Course का last session होगा । आज के इस session में हम पीछे सीखे सभी topics को एक बार फिर से Revise करेंगे । यानी अब इसका कोई डर नहीं होगा कि आप पीछे का कुछ भूल जाओगे । Revison के साथ साथ आपको Questions की ढेर सारी practice भी कराई जाएगी। इससे आप खुद के अंदर एक Confidence झलकता देख पाओगे कि आप अब Sentences को Correct कर पाने में capable हो गए हो।
साथ ही Confidently आप इन sentences को बोल पाओगे । इन्हें grammatically correct कर पाओगे।
What our users say
Abhijeet Chauhan
Hello HinKhoj, i started your live spoken class in May 2019,
it was a wonderful experience to be a part of your student and i loved your way of
teaching and solving query of the doubts raised by me.
Shivendra Singh
Hinkhoj play an important role in shaping my future as it helped me in
learning basics of spoken English. Also, the positive learning experience
and exercise of teaching was a definite plus!
Jyoti Yadav
This is a good course that I am so thankful to be part of live English spoken
course by HinKhoj. Thank you HinKhoj for all the hard work you have put into it!
Priyanka Sharma
I wanted to drop a line and let you know how impressed I am with the teacher
and their way of teaching. They deserve many thanks for all they did
for us during the course tenure.