सीखें School से सम्बंधित बातचीत

Available on Namaste English app | Teaching medium : English | हिन्दी
About the course
Parents के लिए अपने बच्चों से बढ़ कर कुछ नहीं हैं और इसकी शुरुआत होती हैं, उन्हें अच्छी education दिलाने से। अच्छी शिक्षा के लिए एक अच्छे स्कूल में admission दिलाना भी जरूरी है। जहाँ English अब एक ऐसी भाषा बन गयी है जिसे नज़रअंदाज़ किया जाना अब मुश्किल है, आप भी सीखें किस तरह आप school ढूंढ़ने, वहां जाकर admission enquiry करने और कुछ अन्य situation में English में बातचीत करेंगे। यहाँ आप सीखेंगे real life situation में बात करना।
Key benefits of course
Learn Impressive Communication Skill
School related बातचीत को impressive बनाएं
लोगों के बीच Confidently English बोले
जानें स्कूल में बात करने के exact expressions
Beneficial for parents and teachers
Know your instructor
Shiuli Banerjee
English Instructor
Shiuli Banerjee को 11 वर्ष से अधिक का teaching experience हैं। इनके पास M. A., B.Ed (English) की degree है। साथ साथ इन्होंने British Council, New Delhi से certification course भी किया हुआ है। शिक्षण क्षेत्र में इनका बहुत अधिक अनुभव है। इन्होंने school के अतिरिक्त विभिन्न वर्ग के लोगों को भी training दी है। इन्होंने interpersonal और interview के लिए भी छात्रों को training दी है।
Need more help?
Email us, call or WhatsApp
support@hinkhoj.com
8949068963
8949068963
Course Schedule
Day 1 - Questions to enquire about new school
8:13 Minutes
बच्चों के लिए एक अच्छा स्कूल ढूंढ़ना एक बहुत ही मुश्किल काम है हैं। यह एक तरह का challenge है जो almost सभी parents face करते हैं। किस तरह से आप स्कूल के बारे में बात करेंगे, common questions पूछेंगे, ये सभी बातें इस video में आप सीखेंगे। ये questions आप अपने दोस्तों से, colleagues से या neighbors से पूछ सकते हैं।
Day 2 - Admission Enquiry in School
10:3 Minutes
Friends, हमारे last video में आपने जाना किस तरह एक अच्छे स्कूल के बारे में पता किया जाए। Schools के बारे में तो information आपने collect कर ली, अब अपने बच्चे के लिए उनमें से एक अच्छा स्कूल choose भी करना पड़ेगा। इसके लिए आपको स्कूल जा कर admission के बारे में जानकारी लेनी पड़ेगी। आजकल अधिकांश schools में English में ही बातचीत होती है। इस वीडियो में सीखें किस तरह के questions आप स्कूल में जा कर पूछ सकते हैं, और उनके संभावित उत्तर क्या हो सकते हैं।
Day 3 - How to face School Interview 1
8:20 Minutes
Parents के लिए बच्चों की शिक्षा से बढ़ कर कुछ नहीं हैं। अच्छे स्कूल में admission हो जाए, इसके लिए parents दिन रात मेहनत करते हैं। आजकल सभी schools में बच्चों के admission से पहले parents से भी कुछ सवाल पूछे जाते हैं। यह एक तरह से interview ही होता हैं। Interview का नाम सुनते ही हम डर जाते हैं। पर अब आपको डरने की जरूरत नहीं हैं। इस video में आप जानेंगे कुछ ऐसे ही संभावित प्रश्न और किस तरह से उनका उत्तर दें।
Day 4 - How to face School Interview 2
7:14 Minutes
जब आप बच्चे के admission के लिए school जाते हैं तो बच्चे के साथ साथ आप भी बहुत nervous होते हैं। ना जाने कैसे questions पूछे जाएंगे? आपको इनके answers आते होंगे या नहीं। Actually ये questions कोई subject या सामान्य ज्ञान से related नहीं होते। ये सिर्फ आपके बारे में जानने के लिए पूछे जाते हैं जिनसे उन्हें यह पता चल सकें कि आप अपने बच्चों के लिए कितने supportive है। इस वीडियो में हम कुछ और ऐसे ही संभावित questions और उनके answers को सीखेंगे।
Day 5 - ENQUIRING ABOUT TC
6:28 Minutes
School से आपके बच्चे का ही नहीं, आपका भी एक गहरा रिश्ता जुड़ जाता हैं। Afterall यह आपके बच्चे के लिए second home की तरह ही तो है। स्कूल चुनते समय हम यह ध्यान रखते है कि बच्चा एक बार स्कूल में जाएँ तो 12th के बाद ही निकले। पर कभी कभी ऐसी situation आती है, जब आपको अपने बच्चे की TC यानि transfer certificate की जरूरत होती है। इस वीडियो में हम सीखेंगे कि किस तरह इस siruation में आप बात करेंगे।
Day 6 - Conversation in School PTM
11:2 Minutes
हम सभी चाहते है कि हमारे बच्चे स्कूल में अच्छे से पढ़ाई करें, decipline में रहें, सभी activities में भाग लें। Schools भी बच्चे के development को बताने के लिए समय समय पर PTM का arrangement करते हैं। इस समय आप जाकर teachers से मिल सकते हैं, अपने बच्चे के बारे में पूछ सकते हैं या अगर आपकी कोई शिकायत हैं तो वो भी कर सकते हैं। PTM में parents और teachers इंग्लिश में बात करते हैं (जरूरी नहीं है आप हिंदी में भी बात कर सकते हैं या अपनी mother tongue में) इस वीडियो में हम सीखेंगे कि किस तरह PTM में बात की जाए
Day 7 - Conversation regarding school trip
6:28 Minutes
बच्चों को encourage करने के लिए आपको भी उनसे English में बात करने की जरूरत होती है। बहुत सी ऐसी situations आती है जहाँ आप अपने बच्चे से school के बारे में बात करते हैं। Educational trip किसी भी school की एक बहुत ही important activity है। आप किस तरह permission देने से पहले उनसे बात करेंगे, क्या questions पूछेंगे? यह सब आप सीखेंगे एक practical session में इस video के माध्यम से। यहाँ आप सीखेंगे क्या questions आप पूछ सकते हैं।
Day 8 - Enquiring about School trip in school
9:33 Minutes
जब आपके बच्चे ने आपको trip के बारे में बताया तो आप यह भी चाहेंगे कि इसके बारे में स्कूल जाकर teacher से अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त की जाएँ। ये आपके बच्चे से related है तो आपका चिंतित होना बिलकुल सही है। इस समय किस तरह से आप teacher से बात करेंगे, सीखते हैं इस वीडियो में
What our users say
Other courses we offer